विद्यालय चरित्र व मूल्यों के निर्माण का मंदिर हैं

  
Last Updated:  July 24, 2023 " 12:16 am"

बी डी तोषनीवाल माहेश्वरी बाल मंदिर छत्रीबाग इंदौर में निर्मित सभागार व पुस्तकालय के उद्घाटन में बोले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व सीईओ अनिल लाहोटी।

इंदौर : रविवार को माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट द्वारा संचालित बी. डी. तोषनीवाल माहेश्वरी बाल मन्दिर, छत्रीबाग में न्यायमूर्ति आर. सी. लाहोटी सभागार एवं लाहोटी पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन एक गरिमामय समारोह में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अनिलकुमार लाहोटी, (अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. रेलवे बोर्ड, पदेन प्रमुख सचिव भारत सरकार)थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन (पूर्व लोकसभा स्पीकर) ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती कौशल्यादेवी लाहोटी (अध्यक्ष), कंचनदेवी रतनलाल पारमार्थिक लोक न्यास, गुना मौजूद रहीं।ट्रस्ट के अन्य न्यासीगण, माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट, इन्दौर के अध्यक्ष पुरूषोत्तमदास पसारी, उपाध्यक्ष हरीश माहेश्वरी, ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी संस्थाओं के पदाधिकारीगण, सदस्यगण व माहेश्वरी समाज इन्दौर के अध्यक्ष रामस्वरूप धूत सहित बड़ी संख्या में समाजजन,प्रबुद्धजन और शिक्षाविद इस दौरान उपस्थित रहे।

विद्यालय चरित्र व मूल्यों के निर्माण का भी मंदिर है।

सभागार व पुस्तकालय का शुभारंभ करने के बाद समारोह के मुख्य अतिथि अनिलकुमार लाहोटी ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने अपने बड़े भाई न्यायमूर्ति स्व.आरसी लाहोटी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्हें बच्चों व किताबों से विशेष स्नेह था। वे हमेशा बच्चों को ज्ञानार्जन करने हेतु प्रोत्साहित करते थे।उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति आर.सी. लाहोटी की चिरस्मृति,नवनिर्मित सभागार व पुस्तकालय के रूप में सदैव जीवंत रहेगी।उनके अनुसार विद्यालय केवल ज्ञान और कौशल हासिल करने का स्थान नहीं है। यह चरित्र और मूल्यों के निर्माण का भी मन्दिर है।

न्यायमूर्ति लाहोटी सभागार आधुनिक शिक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।

समारोह की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इन्दौर व माहेश्वरी समाज से उनका अत्यधिक जुड़ाव रहा है।इसमाहेश्वरी संस्था में जब भी किसी नये कदम का शुभागमन हुआ है उसकी मैं हमेशा साक्षी रही हूँ। न्यायमूर्ति आर. सी. लाहोटी सभागार विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शिक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। लाहोटी परिवार द्वारा पुस्तकालय का नवीनीकरण समाज की अगली पीढ़ी को परोपकार व समाज से जुड़ने का संदेश देता है।

समारोह का शुभारम्भ विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती की आराधना की गई । इस अवसर पर विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा विद्यालय गान एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति मनमोहक नृत्य के जरिए दी गई।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से बच्चों ने पूछे रोचक सवाल।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अनिलकुमार लाहोटी से विद्यार्थियों ने रेलवे संबंधित प्रश्न पूछे एवं उनसे रेलवे संबंधी रोचक जानकारियां भी हासिल की।

स्वागत भाषण व माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट की जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरूषोत्तमदास पसारी ने दी। विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की यात्रा पर विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती पंकज सोनी ने प्रकाश डाला। समारोह का संचालन दीपक पांचाल ने किया।आभार विद्यालय के सचिव देवेन्द्र बाहेती ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *