राजवाड़ा स्थित मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली के रूप में पहुंचे कलेक्टर कार्यालय।
नामांकन रैली में हजारों कार्यकर्ताओं ने की शिरकत।
इंदौर : चुनावी मौसम में बीजेपी के दमदार शक्ति प्रदर्शन के सामने कांग्रेस बौनी साबित हुई। सोमवार को राजवाड़ा से निकली बीजेपी की रैली में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं कांग्रेस की रैली में कुछ सैकड़ा कार्यकर्ता ही नजर आए। बीजेपी इंदौर महानगर के अंतर्गत आने वाली सभी छह विधानसभाओं के प्रत्याशी राजवाड़ा से रैली के रूप कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपने नामांकन दाखिल किए। रैली में विधानसभा क्रमांक 1 से प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा क्रमांक 2 से प्रत्याशी रमेश मेंदोला, विधानसभा क्रमांक 3 से राकेश गोलू शुक्ला, विधानसभा क्रमांक 4 से श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, विधानसभा क्रमांक 5 से महेंद्र हार्डिया और राऊ विधानसभा से प्रत्याशी मधु वर्मा बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओ के साथ ढोल- ढमाकों सहित राजवाड़ा पर एकत्रित हुए। सभी प्रत्याशियों ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद रथ पर सवार होकर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे।अहम बात ये रही कि बीजेपी की रैली में लाडली बहनाएं भी बड़ी तादाद में शामिल हुई।
इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के नगर संयोजक बाबू सिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे,सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू,पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व महापौर उमा शशि शर्मा, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।