इंदौर : रविवार 23 जनवरी को नए पॉजिटिव मामलों में कमीं आई लेकिन संक्रमण दर 26 फीसदी के आसपास ही रही। चिंता करने वाली बात ये है कि संक्रमितों के साथ अब मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। केवल जनवरी माह में ही अभी तक 32 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
2665 नए पॉजिटिव।
रविवार को 11, 744 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें 8902 निगेटिव और 2665 पॉजिटव पाए गए। 156 रिपीट पॉजिटिव निकले। इन्हें मिलाकर जनवरी में अबतक 32,390 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को 1890 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ्य भी हुए।
4 और संक्रमितों की हुई मौत।
हालांकि ओमिक्रोन का संक्रमण उतना घातक नहीं है पर पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए यह संक्रमण भी जानलेवा साबित हो रहा है। रविवार को ऐसे ही 4 संक्रमितों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर जनवरी माह में ही 14 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 22,964 संक्रमितों का इलाज फिलहाल चल रहा है। इनमें से ज्यादातर होम आइसोलेशन में हैं।