मंत्री पटवारी के क्षेत्र में लालवानी का जोरदार स्वागत
Last Updated: May 6, 2019 " 08:51 am"
इंदौर: बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी को लोगों का उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है। मंत्री जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र राऊ में लालवानी का जनसंपर्क के दौरान जोरदार स्वागत किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह मंच लगाकर लालवानी के स्वागत की तैयारी कर रखी थी। स्थानीय रहवासियों ने लालवानी की आरती उतारी और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। लालवानी ने कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने पूरे विश्व में भारत का मान- सम्मान बढाया है। देश को ताकतवर बनाने के लिए बीजेपी को वोट देकर मोदी को पुनः पीएम बनाए।
लालवानी के साथ जनसंपर्क में रमेश मेंदोला, जीतू जिराती, मधु वर्मा, गोपी नेमा, गोपाल चौधरी, अशोक सोमानी, कमल वाघेला, जयश्री जातेगावकर, बलराम वर्मा, मनस्वी पाटीदार सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।