मंत्री विजयवर्गीय ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों और विशेष बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व

  
Last Updated:  August 19, 2024 " 07:40 pm"

इंदौर : घर – परिवार में अपनों के बीच पर्व, त्योहारों की खुशियां तो सभी मनाते हैं पर ऐसे लोग बिरले ही होते हैं जो उन लोगों के साथ त्योहारों की खुशियां बांटते हैं जो या तो अपनों के ठुकराए होते हैं अथवा कुदरत की नाइंसाफी के शिकार होते हैं। मप्र सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बरसों से रक्षाबंधन और दिवाली की खुशियां वृद्धाश्रम के बुजुर्गों और दृष्टिहीन व मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मनाते आए हैं। इस बार भी रक्षाबंधन के मौके पर वे परदेशीपुरा स्थित आस्था वृद्धाश्रम पहुंचे।उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों व अनुभूति और महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के विशेष बच्चों के साथ पर्व की खुशियां मनाई और बांटी भी।

खेली अंताक्षरी, गाए गीत और भजन।

विधायक रमेश मेंदोला और अन्य साथियों के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। बाद में दृष्टिहीन बालक – बालिकाओं, मानसिक दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों के साथ अंताक्षरी खेली। बच्चे भी पूरी तैयारी से आए थे। उन्होंने शिद्दत के साथ मिले हर अक्षर पर एक से बढ़कर एक गीत पेश कर समां बांध दिया। काफी देर तक चले अंताक्षरी के दौर के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने भजन और देशभक्ति गीत पेश कर तमाम बच्चों और बुजुर्गों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

बंधवाई राखी, दिए उपहार।

अंताक्षरी और गीत – संगीत की महफिल के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं और दृष्टिहीन व मानसिक दिव्यांग बालिकाओं से राखी बंधवाई और उन्हें मिठाई खिलाने के साथ उपहार भी भेंट किए। इस दौरान इन बालिकाओं के चेहरों पर छाई खुशी देखते ही बनती थी।

बुजुर्गों के लिए निर्मित नए भवन का किया लोकार्पण।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर आस्था वृद्धाश्रम परिसर में ही बुजुर्गों के लिए निर्मित नए भवन का लोकार्पण किया। इस नए भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई गई हैं। मंत्री विजयवर्गीय के हाथों उन लोगों को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने इस भवन के निर्माण में सहयोग दिया है।

बुजुर्गों के साथ त्योहार की खुशी बांटकर मिलता है सुकून।

इस मौके पर मीडिया से चर्चा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाले ये बुजुर्ग अपनों के प्यार से वंचित रहते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि त्योहारों की खुशियां इन बुजुर्गों और दृष्टिहीन व मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई जाए। रक्षाबंधन पर जब ये लोग स्नेह की डोर मेरे और मेरे साथियों की कलाई पर बांधते हैं, वो पल हम सबके लिए बेहद भावुक होता है। इन्हें ये अहसास होता है कि दुनिया में वे अकेले नहीं हैं। इनके चेहरे की खुशी देखकर जो सुकून मिलता है, उसे बयां नहीं किया जा सकता। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि निराश्रित बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्दी ही 05 करोड़ रुपए की लागत से एक और नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।विधायक मेंदोला और उनकी टीम ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

इस आत्मीय और मानवीय संवेदनाओं से भरे कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, कार्यक्रम संयोजक और एमआईसी सदस्य राजेश राठौर, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, वरिष्ठ नेता हरिनारायण यादव, पूर्व पार्षद चंदू शिंदे और अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *