भोपाल: कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव और विधायक कमलेश जाटव ने मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर किसी के भी तबादले को लेकर पैसे के लेनदेन की बात का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि तुलसी सिलावट से तबादलों को लेकर कभी भी पैसे के लेनदेन की कोई बात नहीं हुई है । रणवीर जाटव ने कहा कि वे उनके बेटे को जानते तक नहीं हैं और न उनसे मिले हैं।जाटव ने कहा कि इसके पीछे तुलसी सिलावट की छवि को खराब करने के लिए कोई षड्यंत्र हो सकता है।तुलसी सिलावट का भ्रष्टाचार से संबंधित कोई भी मामला आज तक संज्ञान में नहीं आया है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही दोनों विधायकों ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा था कि मंत्री पुत्र ने उनसे काम के बदले पैसों की मांग की थी। हालांकि मंत्री पुत्र ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। पता चला है कि आरोप लगाने वाले दोनों विधायक भी मंत्री सिलावट की तरह सिंधिया खेमें से जुड़े हैं। सिधिया से मिली फटकार के बाद दोनों अपने आरोपों से पलट गए और बयान जारी कर मंत्री तुलसी सिलावट को पाक साफ बता दिया।
मंत्री सिलावट पर भ्रष्टाचार के आरोप से पलटे विधायक
Last Updated: September 5, 2019 " 04:44 pm"
Facebook Comments