डेढ़ मिनट की इस लघु फिल्म की एक समारोह में की गई लॉन्चिंग।
इंदौर : लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में कम मतदान को देखते हुए शेष चरणों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। डॉक विभाग भी इसमें अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में इंदौर डॉक परिक्षेत्र में भी बैनर, पोस्टर, रैली और सेल्फी पॉइंट आदि के माध्यम से मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों को विस्तार देते हुए डॉक विभाग ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र और वाक प्रोडक्शन के सहयोग से एक लघु फिल्म का निर्माण किया है।01मिनट 26 सेकंड की इस फिल्म के जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन रचना जौहरी और अभिषेक सिंह सिसौदिया द्वारा किया गया है।
फिल्म की विधिवत की गई लॉन्चिंग।
बुधवार, 01 मई को जीपीओ में आयोजित समारोह में मतदाता जागरूकता को लेकर निर्मित इस लघु फिल्म का प्रदर्शन कर इसकी विधिवत लॉन्चिंग की गई। पोस्ट मास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र प्रीति अग्रवाल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। अध्यक्षता स्टेट प्रेस क्लब मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने की।
मुख्य अतिथि श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि यह लघु फिल्म खासकर बुजुर्ग महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु बनाई गई है। इसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्टेट प्रेस क्लब मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने वाली इस लघु फिल्म के प्रचार – प्रसार में स्टेट प्रेस क्लब पूरा सहयोग प्रदान करेगा।
फिल्म की निर्देशक रचना जौहरी ने बताया कि डेढ़ मिनट की यह लघु फिल्म महिला पोस्टमैन की उनके वितरण क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने पर आधारित है।
कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक इंदौर नगर संभाग, सभी सहायक निदेशक, सीनियर पोस्टमास्टर व अन्य अधिकारी मौजूद थे।