इंदौर : इंदौर संभाग के खरगौन जिले में आदिवासी विकासखंड
भगवानपुरा की ग्राम पंचायत ढाबला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम (मनरेगा) के तहत करीब 5 हेक्टेयर क्षेत्र की पहाडी पर जल
संरक्षण के लिये कंटूर ट्रेंच बनाने का कार्य जारी है। अभी तक 2950 कंटूर बन चुके हैं। बारिश शुरू होने से पहाड़ी पर हरियाली छा गई है। कंटूर सहित बनाए गए चेक डैम और स्टाप डैम में पानी का भराव होने से प्राकृतिक सौंदर्य भी बढ़ गया है। भगवानपुरा के गड़ी सेक्टर के उपयंत्री
अमित धवन ने बताया कि अब तक बने 2950 कंटूरों में करीब सवा करोड़ लीटर पानी जमीन के अंदर जाएगा । उन्होने बताया कि ढाबला पंचायत के अंतर्गत करीब 25 हेक्टेयर क्षेत्र में एक दशमलव शून्य आठ क्यूबिक लीटर
क्षमता के करीब दस हजार कंटूर बनाने का लक्ष्य है। इन सभी कंटूर के बन जाने से इस वर्षा के मौसम में करीब चार करोड़ लीटर से अधिक पानी जमीन के
भीतर जाने की उम्मीद है जिससे आसपास की भूमि के जल स्तर में भी वृद्धि होगी।
श्री धवन ने बताया कि ढाबला पंचायत के अंतर्गत नदी पुनर्जीवन के अलावा 11
चेक और स्टाप डेम का कार्य भी चल रहा है. मनरेगा के तहत कराये जा रहे जल संरक्षण के इन कार्यों में 200 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं. उन्होने
बताया कि चूंकि पहाड़ी पर काम चल रहा है इसलिये वर्षा के मौसम में भी काम जारी रहेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।