इंदौर : बढ़ती महंगाई और पेट्रोल- डीजल, गैस की मूल्यवृद्धि को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कांग्रेसी महिला- पुरुष कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचे और बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने गैस की टंकी साइड में रखकर चूल्हे पर रोटियां बनाई और भूखे श्वानों को खिलाई। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गाकर देश- प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Facebook Comments