महिला मोर्चा हर बूथ पर एक अध्यक्ष व चार सदस्य बनाएं

  
Last Updated:  May 23, 2022 " 01:45 pm"

इंदौर : जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री व इंदौर संभाग प्रभारी माया पटेल ने संभागीय प्रभारी बनने के बाद अपनी पहली कामकाजी बैठक ली। बैठक से पहले माया पटेल ,नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा  एवं नगर पदाधिकारियों ने दीप – प्रज्वलन किया। महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने संभागीय प्रभारी माया पटेल का स्वागत किया।

श्रीमती पटेल ने बैठक में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हमें बुथ रचना करना है। उसके लिए महिला मोर्चा की हर नगर पदाधिकारी बहन को एक मंडल का प्रभारी नियुक्त किया जाए, वो बहन भाजपा मंडल अध्यक्ष से मंडल के बूथों की सूची ले व उनके सहयोग से हर बूथ पर 1 अध्यक्ष व 4 सदस्य बनाए। उन्होंने आगे कहा कि सब बहनें पढ़ी लिखी ना हो तो कोई बात नही मगर प्रभावशाली होना चाहिए।

मंडल में जितने वार्ड हो सभी में 1 अध्यक्ष व 4 सदस्य बनाना है। 27 मई तक यह कार्य पूर्ण करना है।

दूसरा कार्य बुद्धिजीवी महिलाओं का सम्मेलन करवाना । इस सम्मेलन में क्षेत्र की आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संपर्क कर वहां की लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना की हितग्राही बेटियों की सूची व पार्षदों से उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों की सूची लेने के साथ ही स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष व सचिव से संपर्क कर उन्हें इस आयोजन की जानकारी देना है।

प्रधानमंत्री के कार्यकाल को 8 वर्ष पुर्ण हो रहे हैं। उस दिन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाकर बिस्कुट, दुध, थुली,मुंगदाल के छोटे छोटे पैकेट बनाकर बच्चों को वितरित करें ।यह कार्य बूथ की बहनों को साथ लेकर करना है।जो बहनें सक्षम हैं वो आंगनवाड़ी गोद ले सकती हैं।
अमृत महोत्सव वर्ष पूर्ण होने पर 15 अगस्त को पौधारोपण ऐसे पौधे लगाकर करना है जो छायादार, फलदार व प्रकृति की दृष्टि से भी बहुउपयोगी हो। जैसे आम,नीम,पीपल ,बरगद, इमली, जामुन मोरसली, या इस प्रकार के देशी वृक्ष।

कार्यक्रम में संध्या यादव गायत्री, रेखा शर्मा, नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा,ज्योति पंडित ,अनीता व्यास, कंचन गिद्वानी मंच पर उपस्थित रहे। साथ ही महिला मोर्चा की सभी नगर पदाधिकारी भी उपस्थित रहीं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *