कटनी : मध्यप्रदेश के कटनी में जेसीबी चालक ने दबंगई दिखाते हुए जेसीबी लोडर से युवक को दबा दिया, जिससे वह बुरीतरह घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि युवक का जेसीबी चालक से विवाद हुआ था, जिसके बाद जेसीबी चालक ने युवक को लोडर से दबा दिया। इससे युवक की कमर टूट गई और वह बुरीतरह घायल हो गया। कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बरगंवा में हुई इस घटना का किसी प्रत्यक्षदर्शी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घायल युवक अतुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Facebook Comments