इंदौर : मध्यप्रदेश प्रगतिशील बैरवा समाज द्वारा 05 जनवरी 2023 को लाल बहादुर शास्त्री उद्यान इंदौर मालवा मिल चौराहा नारायण कोठी मार्ग पर रात आठ बजे से विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कवि सम्मेलन के सूत्रधार इंदौर के ख्यात अंतरराष्ट्रीय कवि प्रोफेसर राजीव शर्मा होंगे। सरदार वाहे गुरु मस्ताना (लाफ्टर टीवी शो फेम)मुंबई , मंजू कारेमोरे (गज़लकार)नागपुर,असीम शुक्ल (हास्य कवि)रीवा,कमलेश्वर दवे (हास्य कवि)नागदा, पूजा कुमारी,श्याम चक्रधर,रोहित झन्नाट,सुरेश अजनबी,शैलेंद्र शेखर आदि रचनाकार, कवि सम्मेलन मेंअपनी कविताओं का पाठ करेंगे। संस्था के जीडी जारवाल व निर्मल मेहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो दशकों से यह कवि सम्मेलन हर साल बैरवा समाज द्वारा करवाया जाता है।
Facebook Comments