18 कैबिनेट, 06 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 04 राज्यमंत्री बनाए गए।
भोपाल : लंबे इंतजार के बाद नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की। सोमवार को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 18 विधायकों को कैबिनेट, 06 को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 04 को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस दौरान मौजूद रहे। मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन का भी ध्यान रखा गया।
ये बने कैबिनेट मंत्री:-
1-प्रदुम्न सिंह तोमर, ग्वालियर
2-तुलसी सिलावट, सांवेर, इंदौर
3- एंदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाह, ग्वालियर
5-विजय शाह,
6-राकेश सिंह, जबलपुर
7-प्रह्लाद पटेल, नरसिंहपुर
8-कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर-1
9-करण सिंह वर्मा, इछावर
10-संपतिया उईके, मंडला
11-राव उदय प्रताप सिंह, गाडरवारा
12-निर्मला भूरिया, पेटलावद झाबुआ
13-विश्वास सारंग, नरेला भोपाल
14-गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी सागर
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान, अलीराजपुर
17-चैतन्य कश्यप, रतलाम
18-राकेश शुक्ला, मेहगांव भिंड।
ये हैं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ):-
1-कृष्णा गौर, गोविंदपुरा भोपाल
2-धर्मेंद्र लोधी, जबेरा दमोह
3-दिलीप जायसवाल
4-गौतम टेटवाल
5- लखन पटेल, दमोह
6- नारायण पंवार।
ये हैं राज्यमंत्री :-
1–राधा सिंह, चितरंगी सीधी
2-प्रतिमा बागरी, रैगांव सतना
3-दिलीप अहिरवार, चंदला
छतरपुर
4-नरेन्द्र शिवाजी पटेल, उदयपुरा
शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। शपथ विधि समारोह का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया।