दुनिया को देखने का अवसर है पत्रकारिता।
भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में फील्ड रिपोर्टिंग की मास्टर क्लास में बोले वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी।
इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. द्वारा जाल सभाग्रह् में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के तीसरे दिन फील्ड रिपोर्टिंग पर आयोजित मास्टर क्लास में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मैदानी पत्रकारिता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र दुनिया को देखने का अवसर देता है। यह ऐसा मंच है जहाँ से एक पत्रकार देश और दुनिया के किसी भी बड़े राज नेता,बिजनेस टायकुन,सेलिब्रेटी से न केवल मिल सकता है वरन सीधी बातचीत भी कर सकता है। एक व्यक्ति को दूसरे पेशे में अधिक वेतन मिल सकता है ,लेकिन ऐसे अवसर नहीं मिल सकते।
भाषा की समृद्धता और विषय पर पकड़ जरूरी।
उन्होंने आगे कहा कि अच्छी फील्ड रिपोर्टिंग के लिए पत्रकार की भाषा समृद्ध होना चाहिए वहीं विषय पर भी उसकी पकड़ होना जरूरी है।जितना ज्यादा अध्ययन कारेंगे, स्क्रिप्ट लेखन उतना ही बेहतर होता जाएगा।
अपने सपने को पूरा करने का माध्यम है पत्रकारिता।
उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता केवल ग्लैमर तक सीमित नहीं है, वह एक दृष्टि है,एक सकारात्मक सोच है। अपने सपनो को पूरा करने का अच्छा माध्यम है और अपनी जानकारिया बढ़ाने का भी अच्छा साधन है।
इस मौके पर छात्रों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नो के संतोषजनक जवाब भी विनय मनोहर तिवारी ने दिये। अतिथि स्वागत स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक वाजपेयी ने किया और आभार नवनीत शुक्ला ने माना।