कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद अजय कुमार ने शनिवार को इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाते हुए केंद्र की मोदी और मप्र की शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए। श्री अजयकुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का मोदी सरकार का दावा खोखला साबित हुआ है। युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।’ बेरोजगारी बेशुमार, जुमले हज़ार’ का नारा बुलंद करते हुए उन्होंने कहा कि सीएमआई की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बीते 2 वर्षों में बेरोजगारी की दर बढ़कर 6.9% हो गई है। मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजगार के अवसर काम हो रहे हैं।अजयकुमार के मुताबिक केंद्र सरकार के पास बेरोजगारी के आंकड़े ही नहीं हैं। आईटी , टेलिकॉम और निर्माण के क्षेत्र में भी रोजगार चीन जा रहे हैं। केंद्र और प्रदेश में लाखों पद सरकारी नौकरियों के खाली पड़े हैं।पढ़े- लिखे बेरोजगार युवाओं के मामले में हम केन्या और श्रीलंका जैसे देशों की जमात में आ गए हैं।
शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने मनरेगा में रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाने का आरोप लगाया। उन्होंने इन्वेस्टर समिट को विफल बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश नहीं के बराबर हुआ है। शिवराज सरकार पूरीतरह फैल रही है।
युवाओं को रोजगार देने में विफल रही मोदी और शिवराज सरकार- अजय कुमार
Last Updated: November 10, 2018 " 01:38 pm"
Facebook Comments