राजधानी भोपाल में 8 नए संक्रमित मरीज मिले, कुल तादाद 91 तक पहुंची
Last Updated: April 8, 2020 " 09:28 am"
भोपाल : मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि भोपाल में कोरोना संक्रमित 8 नए मरीज मिले हैं। देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 8 संक्रमित व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
भोपाल में अभी तक 91 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। एक संक्रमित व्यक्ति को मृत्यु हुई है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण बढ़ने और कुछ आईएएस अधिकारियों के भी इसकी चपेट में आने के बाद भोपाल में कर्फ्यू लगाकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। राजधानी की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। सीएम शिवराज खुद भोपाल- इंदौर जैसे कोरोना हॉटस्पॉट बने शहरों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।