इंदौर : चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नित नए खुलासे तो हो ही रहे हैं। शिलॉन्ग पुलिस ने इस मामले में सोनम का काला बेग जलवाने वाले बिल्डर को गिरफ्त में लिया है। इस हत्याकांड में यह आठवीं गिरफ्तारी है। शिलांग पुलिस इसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है।
बता दें इस हत्याकांड में अब तक सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी, कॉन्ट्रैक्टर सिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार को तो गिरफ्तार किया जा चुका था, आठवीं गिरफ्तारी उस बिल्डिंग के मालिक लोकेन्द्र तोमर की हुई है, जिसने सिलोम जेम्स पर सोनम का वह काला बैग जलाने का दबाव बनाया। बैग में नकदी, मोबाइल सहित अन्य अहम सबूत थे। सिलोम और लोकेन्द्र की चैट से यह खुलासा हुआ था। पुलिस ने सिलोम व गार्ड बलवीर को कोर्ट में पेश किया, जहां से इन दोनों की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली।
बताया जा रहा है कि बिल्डर लोकेन्द्र सिंह तोमर को पकड़ने के लिए शिलॉन्ग पुलिस के चार पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में ग्वालियर के गांधी नगर क्षेत्र में एमके प्लाजा के 105 नम्बर फ्लेट पहुंचे और उसे पकड़ा। इधर, सिलोम ने पुलिस को बताया था कि देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में सोनम रूकी थी उस बिल्डिंग को वह किराए पर चला रहा था, जिसका वह हर माह 3 लाख रुपए महीना किराया लोकेन्द्र को देता भी था। लोकेन्द्र के कहने पर ही उसने बैग को आग के हवाले किया। फिलहाल जले हुए बैग से जब्त सामान की फोरेंसिक जांच होना बाकी है।