इंदौर : रिश्वतखोर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई सतत जारी है। मंगलवार को जनपद पंचायत इंदौर की महिला अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ये था मामला।
आवेदक अशोक पिता आनंद शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी 958 ओमेक्स सिटी फेज वन बायपास, इंदौर ने लोकायुक्त पुलिस में जनपद पंचायत में उपयंत्री गीता विजयवर्गीय के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक अशोक शर्मा के मुताबिक उसे रंगवासा स्थित राजलक्ष्मी पैलेस में भूखंड क्रमांक E – 1 जो लक्ष्मी वर्मा के नाम पर है, पर मकान निर्माण के लिए नक्शा पास करवाना था। नक्शा पास करने के एवज में उपयंत्री गीता विजयवर्गीय 5 हजार रुपयों की मांग कर रही थी। लोकायुक्त पुलिस में शिकायत के बाद उपयंत्री से बातचीत में 4500 रुपए में लेनदेन तय हुआ। बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की गई। इसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और जनपद पंचायत की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को उनके निवास एफएच 104 स्कीम नम्बर 54 से 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी उपयंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम(संशोधित )2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।