इंदौर : सानंद न्यास द्वारा गत 09 वर्षों से सानंद गोष्ट सांगा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । यह स्पर्धा का 10वां वर्ष है । सानंद के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि इस वर्ष स्पर्धा के आयोजन हेतु रेणुका पिंगळे को संयोजक एवं सानंद मित्र ध्रुव देखने को सहसंयोजक मनोनीत किया गया है।
नई पीढी को संस्कारित करने में दादा-दादी, नाना-नानी द्वारा सहज संस्कार स्वरूप सुनाई जाने वाली कहानी का असाधारण महत्व है। इसे रेखांकित करने एवं बढ़ावा देने के लिए सानंद गोष्ट सांगा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।
सानंद गोष्ट सांगा प्रतियोगिता की प्राथमिक फेरी जबलपुर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, देवास, खंडवा, धार एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों सहित इंदौर में 50 से अधिक स्थानों पर आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में कहानी के विषय रामायण, महाभारत, पंचतंत्र, परिकथा, इसाप नीति और महापुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित और बोधप्रद होना आवश्यक है ।
प्रतियोगिता अलग-अलग मोहल्लो, बस्ती, मल्टी स्टोरी, कॉलोनी, टाउनशिप में क्षेत्रवार आयोजित होगी, जहां काम से कम 15 स्पर्धक एकत्र होंगे ।
प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी प्राथमिक फेरी, उपांत्य फेरी एवं अंतिम फेरी (फाइनल) ।
प्रतियोगिता आयोजन हेतु नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए सानंद कार्यालय पर 9407119700, संयोजक रेणुका पिंगळे से 9179261507 पर या सहसंयोजक ध्रुव देखने से 6265205251 पर संपर्क किया जा सकता है।