इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के तहत आनेवाले रेलवे छात्रावास इंदौर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के कार्यरत कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित इस टीकाकरण शिविर में 482 रेल कर्मचारियों को कोरोना के टीके लगाए गए। यह कैंप इंदौर स्टेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक वीरेंद्र मकवाना के निर्देशन में आयोजित किया गया था। चार अलग-अलग कंप्यूटर्स के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का इंतजाम किया गया था। डॉक्टर जय वर्मा और डॉक्टर सौम्या की देखरेख में यह कैंप आयोजित किया गया। टीकाकरण बबीता कुशवाह व भाग्यश्री विरले द्वारा किया गया।
Facebook Comments