लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन को लेकर संभागायुक्त ने दिए दिशा – निर्देश

  
Last Updated:  March 11, 2023 " 12:16 am"

इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आहूत कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इंदौर के संदर्भ में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, डिप्टी कमिश्नर जनजातीय कार्य विभाग एवं योजना के संभागीय नोडल अधिकारी ब्रजेश चंद्र पांडेय, लीड बैंक मैनेजर, नगर निगम इंदौर, लोक सेवा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आने वाली कठिनाइयों एवं उनके निराकरण के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से समग्र आइडी एवं आधार कार्ड में संशोधन तथा बैंकों में ई-केवाईसी तथा डीबीटी एनेबल कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि इस योजनान्तर्गत आने वाली बहनों को फ़ार्म भरने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त।

इंदौर संभाग में लाड़ली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं। संभागायुक्त ने संयुक्त आयुक्त संजय कुमार सराफ तथा संभागीय उपायुक्त ब्रजेशचंद्र पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।दोनों अधिकारी लाड़ली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग सहित समस्त कार्यों के लिए उत्तरदाई होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *