लोगों के साथ ठगी, अवैध वसूली और ब्लैकमेल करने वाले एप्स की क्राइम ब्रांच इंदौर ने जारी की सूची

  
Last Updated:  March 20, 2022 " 09:19 pm"

इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने ऐसे फर्जी लोन एप की सूची जारी की है, जिनके जरिए लोगों के साथ ठगी और अवैध वसूली की जाती है।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक ज्यादातर शिकायतें नौकरी की तलाश में आए युवक-युवतियों और छात्र-छात्राओं से मिली हैं। अखबारों और इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देख लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। कॉल सेंटर में काम करने वाले ठग एप इंस्टाल करवाकर कांटेक्ट और गैलरी एक्सेस अलाऊ करवाते हैं। कई बार व्यक्ति लोन ही नहीं लेता और ठग वसूली के लिए परेशान करना शुरू कर देते हैं। कांटेक्ट लिस्ट उसके पास चली जाने से वे रिश्तेदार, परिचित और स्वजन को भी कॉल करना शुरू कर देते हैं। डीसीपी के मुताबिक कुछ युवतियों ने तो यह भी बताया कि ठग अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल रहा था।
लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों के चलते उन एप्स की क्राइम ब्रांच ने सूची जारी की है जो आम लोगों के साथ ठगी, अवैध वसूली और ब्लैकमेल करते हैं।

इन लोन एप से सावधान रहें:-

स्टार लोन, मेट्रो फाइनेंस, स्टेशफिन, कैश होस्ट, गोल्ड कैश, मोबाइल कैश, ईजी क्रेडिट, मनी ट्री, लोन फार्चून, रूपी स्मार्ट, जो-जो कैश, कैश पार्क, लाइव कैश, सन कैश, इनकम, यूनिट कैश, ब्राइट कैश, मैजिक मनी, सन्नाी एप, रायल कैश, शार्पकॉम, मार्बल, मोबिक्विक, वाइस लोन, फार्चून लोन, कैशफिश, लोन एप, रूपी बस, रुपीस बस, रुपीस लैंड, रिच कैश, अपना पैसा, गोल्डमैन प्लस, हाय रुपी, हैंडी लोन, आसान लोन, रुपी फंटा, मनी पॉकेट, एमपी पॉकेट, एक्सप्रेस लोन, हू कैश, लोन ड्रीम, एंपल कैश, कैशकोला, फास्ट रुपी, रुपी इस्लाम, मनी म्यूचल, कैश कॉउ, राइस कैश, वन लोन, लोनएप, क्वालिटी कैश, समय लोन, रुपी कैश, पब कैश, स्माल कैश, बास्केट लोन, मनी लोडर, ब्राइट मनी, कैश मैजिक, ईजीआरपी, गुरुएप, कैशहोले, पैसेवाला एप, राकेट लोन, ईजी ब्रोवो, मनी स्टैंड, क्रेजी कैश, गोल्ड लोन एप, कौश गो एप, फनी हैप्पन, इंडिया एआइ क्रेडिट, कैश एडवांस लोन, रुपया कंपनी, ओरेंज, स्माल लोन, फ्लिप कैश, क्विक लोन, आइसी क्रेडिट, जेस्ट मनी, बेलोन, कैश मास्टर, एजी लोन, रुपी आनलाइन, ओबी कैश, रिलायबल रुपी, कोको, कैशपाल, फास्ट कैश, मनी बाक्स, मंडे लोन, मोर कैश।

डीसीपी के मुताबिक इन एप के विरुद्ध शिकायतें मिली हैं। क्राइम ब्रांच इनके विरुद्ध जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि इनमें से किसी भी एप को इंस्टाल न करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *