इंदौर : अंतरराज्यीय गैंग के दो इनामी शातिर चोरों को थाना गौतमपुरा पुलिस ने बन्दी बना लिया है। आरोपियों के खिलाफ जिला इंदौर सहित उज्जैन, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा एवं होशंगाबाद में – हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, नकबजनी ,अवैध शस्त्र आदि जैसे विभिन्न अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जिला रायसेन द्वारा 5 हजार रुपए तथा पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर द्वारा 1 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। पकड़े गए आरोपियों के नाम अशोक कीर पिता मोती सिंह उर्फ मोती लाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम जलेरिया जिला देवास और
लाड़ सिंह पिता केशर सिंह कीर उम्र 32 साल निवासी ग्राम पिपलिया राव जिला देवास बताए गए हैं।
उनके कब्जे से घटना कारित करने में उपयोग की गई एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल बजाज सीटी हंड्रेड बरामद की गई। इसी के साथ आरोपियों ने थाना हाजा के ग्राम जलोदिया खेडा से पिकअप चोरी करना स्वीकार किया । पिकअप वाहन को पूर्व में जब्त किया जा चुका है। आरोपियों द्वारा थाना सांची, थाना अब्दुल्लागंज जिला रायसेन से ट्रैक्टर चोरी करने की घटना भी स्वीकार की गई है। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
Last Updated: October 28, 2021 " 09:52 pm"
Facebook Comments