वाहन नम्बर लेकर बनवाया जा सकता है ई- पास

  
Last Updated:  May 10, 2020 " 10:54 am"

शहर से बाहर जाने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर

वाहन नंबर लेकर बनवा सकते हैं ई-पास

इंदौर : इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक क्षोत्रिय ने बताया कि शहर के विभिन्न ट्रेवलर्स बाहर जाने वाले व्यक्तियों को अपनी सेवाएँ देना चाहते हैं।
बाहर जाने के इच्छुक इन ट्रेवलर्स से संपर्क कर वाहन नम्बर लेकर E-pass बनवा सकते हैं।

आवश्यकता पड़ने पर यहां कर सकते हैं संपर्क।

श्री श्रोत्रिय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक टैक्सी चालक के लिए, सांई कृपा ट्रेवल्स रवि खरनाल मोबाइल नं. 94259-02809, श्रद्धा ट्रेवल्स संतोष मोबाइल नं. 98260-50187, ठाकुर ट्रेवल्स मोबाइल नं. 79879-65108, इम्पेक्ट ट्रेवल्स मोबाइल नं. 98260-33993 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार बस आपरेटर्स में चार्टड बस सर्विस रोशन अग्रवाल मोबाइल नं. 98260-39906, अन्नपूर्णा बस सर्विस अनिल भावसार मोबाइल नम्बर 94250-59733, ऋषभ ट्रेवल्स अरविंद गुप्ता मोबाइल नं. 93021-00825, अजंता बस सर्विस राजा भाई मोबाइल नं. 94250-62804, मल्हार ट्रेवल्स प्रकाश पारखे मोबाइल नं. 94250-52063, विजय लक्ष्मी बस सर्विस वीरेन्द्र जैन मोबाइल नं. 93032-43798 तथा टाटा मैजिक हेतु संचालक- महेन्द्र खरनाल मोबाइल नं. 99774-0027, मनीष मोहिते मोबाइल नं. 998266-01127 से संपर्क किया जा सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *