विश्व पृथ्वी दिवस पर वेद मंत्रों का किया गया पाठ, कुदरत के संरक्षण का लिया गया संकल्प

  
Last Updated:  April 22, 2024 " 11:15 pm"

घर घर में की गई पूजा और हवन ।

इंदौर : संस्था “आनन्द गोष्ठी” के संरक्षक गोविन्द मालू ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष पृथ्वी दिवस पर यह आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में सदस्यों द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों व घरों में गायत्री मंत्र और अथर्ववेद के चार मन्त्रों ॐ इन्द्राय स्वाहा,ॐ प्रजापतये स्वाहा, ॐ अग्नये स्वाहा, ॐ सोमाय स्वाहा से सूर्यास्त के पूर्व हवन किया गया वहीं संध्याकाल में घी का दीपक तुलसी के समीप प्रज्वलित किया गया।

“इस अवसर पर सामूहिक संकल्प दोहराया गया कि *”हे धरती माँ जो कुछ भी तुमसे लूँगा उतना ही तुझे वापस करूँगा, तेरी जीवनी शक्ति – सहन शक्ति पर कभी आघात नहीं करूँगा”

समिति के सर्वश्री अनिल बाहेती,अलका बाहेती,शिवप्रकाश अजमेरा,डी. एन. तिवारी,वासुदेव मालू, मनीष गुप्ता, अमित विजयवर्गीय,संजय चंडक,,अंशुल पंडित, आदर्श सचान, अंकित मगरे,लक्की मेवाती, सुनीता पाठक, मंजू चतुर्वेदी, संगीता चौहान, गीता कुशवाह, उषा परमार, बबिता सोलंकी,अंकित चोपड़ा, गोलू रघुवंशी,शैलेन्द्र राठौर, विपिन तिवारी, नितिन पाटीदार, राधिकेश सराफ,भानु शर्मा, दिनेश गर्ग, सुनील वर्मा,विपुल गोयल,अंकित दवे,सुनील पुरोहित,अमित –सुमित झा ने अपने – अपने घरों व क्षेत्रों में भी हवन,पूजन व दीप प्रज्जवलित कर पृथ्वी माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर संकल्प लिया। यह आयोजन शहर के अनेक स्थानों पर किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *