वैंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में धनुर्मास महोत्सव में अलसुबह श्री वेंकटरमण गोविंदा श्री निवासा गोविंदा प्रभात फेरी का जय घोष।
इंदौर : श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में पूरे माह का धनुर्मास उत्सव नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगला शासन में मनाया जा रहा है। उत्सव के तहत प्रतिदिन सुबह ठंड में भी 5.45 बजे से अनेक वैष्णव जन श्री वेंकट रमण गोविन्दा श्री निवासा गोविन्दा नाप जप करते हुए प्रभात फेरी में शामिल हो रहे हैं। ठीक 6 बजे प्रभु की श्रृंगार आरती, स्तोत्र पाठ तुलसी अर्चना व भजन किया जा रहा है।गोदा अम्बा जी के इस विशेष उत्सव में श्री गोदा रंगनाथ के पाशुर का वचन भी किया जा रहा है इसमें अनेक विद्यर्थियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।
उत्सव के तहत भगवती लक्ष्मी व गोदा महारानी की 1008 नामों से लाल कमल व कुंकुंम से अर्चना की गई। गोविन्दा गोविन्दा का जयघोष हुआ।खिरान गोष्ठी का वितरण किया गया।आयोजन 14 जनवरी तक सतत जारी रहेगा।यह जानकारी मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने दी।