इंदौर: सरदार पटेल के प्रतिमा स्थल स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को वैश्विक पर्यटन स्थल के बतौर विकसित किया जा रहा है। बुधवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे ऊंची ( 182 मीटर ) इस प्रतिमा का अनावरण किया था। गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में साधु आइलैंड पर ये विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा के नीचे एक म्यूजियम बनाया गया है जिसमे सरदार पटेल की स्मृतियां संजोई गई हैं। स्टेच्यू परिसर में पर्यटकों के लिए 3 स्टार होटल, शॉपिंग सेंटर और रिसर्च सेंटर बनाया गया है।इसके अलावा एक हाई स्पीड लिफ्ट भी लगाई गई है जो 400 फ़ीट ऊंचाई पर ले जाकर प्रतिमा और सरदार सरोवर का नज़ारा दिखाएगी। हवाई मार्ग से वड़ोदरा और रेल मार्ग से भरूच सबसे नजदीकी शहर हैं जहाँ से केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचा जा सकता है।
Facebook Comments