इंदौर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा किमप्र की शिवराज सरकार महिला सुरक्षा में विफल रही है।मप्र में रेप के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। शिवराज मामा बेटियों को सुरक्षित माहौल नहीं दे पाए। प्रदेश अपराधियो का स्वर्ग बन गया है। ये पूरीतरह असफल सरकार है। भ्रष्टाचार के शिवराज सरकार ने रिकॉर्ड कायम किये हैं। व्यापम घोटाले में 50 से अधिक हत्याएं हुई। लाखो छात्रों का जीव बर्बाद हुआ। इस सरकार ने किसानों के सीने पर गोली चलाई। आत्महत्या के मामले मप्र में बढ़ते जा रहे हैं। गरीबी रेखा के नीचे लोगों की संख्या में 27% इजाफा हुआ है। विदेशी निवेश के मामले में भी मप्र फिसड्डी साबित हुआ है। कोई यहां निवेश करने को तैयार नहीं है। रोजगार के अवसर यहां घटे हैं। ये विदाउट विज़न ओनली टेलीविजन सरकार है। श्री तिवारी का कहना था कि शिवराज सरकार की विदाई अब तय है। उन्होंने कहा कांग्रेस वचन पत्र में दिए सभी वादे पूरे करेगी। सामान्य वर्ग आयोग का गठन करने के साथ इस वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने देने की बात भी तिवारी ने कही।
प्रेस क्लब की ओर से प्रदीप जोशी ने प्रमोद तिवारी का स्वागत किया। संचालन और आभार प्रदर्शन महासचिव नवनीत शुक्ला ने किया।
शिवराज सरकार विदाउट विजन ओनली टेलीविजन सरकार है- तिवारी
Last Updated: November 13, 2018 " 10:55 am"
Facebook Comments