शुगर व बीपी को नियंत्रित करने के लिए मोटे अनाज को प्रमोट करना जरूरी

  
Last Updated:  April 11, 2023 " 07:05 pm"

चिकित्सक सम्मान समारोह में बोले सांसद लालवानी।

इंदौर : स्वस्थ नागरिक, स्वस्थ देश का प्रतीक है। सांसद लालवानी ने नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिशन के चिकित्सक सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि हमने इंदौर में सभी वार्डो में स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाया था, उसमें पाया गया कि मिडिल क्लास के लोग ऊपरी तौर पर स्वस्थ दिखने के बावजूद उनमें कोलेस्ट्राल,रक्तचाप व अन्य कई बीमारियां पाई गई जबकि लोअर क्लास जो मेहनतकश है और अपर क्लास जो, समय समय पर नियमित जांच व इलाज करा लेता है, में कम बीमारियां कम पाई गई। देश में शुगर व रक्तचाप की बीमारी रोकने के लिए हमे मोटे अनाज को प्रमोट करना पड़ेगा। सरकार भी इस पर ध्यान दे रही है। चिकित्सक समुदाय की भी इसमें जवाबदारी बनती है। नागरिक स्वस्थ होगे तो देश स्वस्थ रहेगा

निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. निर्मल महाजन, डॉ. प्रकाश तनवानी, डॉ. सीपी पाटीदार का उनकी समाज सेवा के लिए सम्मान किया गया। इसके पूर्व धनवंतरी पूजन व दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया! समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्रांताध्यक्ष डॉक्टर महेश गुप्ता ने संस्था द्वारा अमृत महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश व देश में किए जा रहे सेवा कार्य की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. अखिलेश भार्गव, डॉ. आर के बाजपाई और डॉ. राकेश गुप्ता ने किया। डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने संस्था परिचय दिया!हिमालया कंपनी के डॉ. नवीन खेड़े ने चिकित्सको को लीवर रोग व उसमे आयुर्वेद से उपचार के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की।इंदौर के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश ढोलवे ने स्वागत भाषण दिया, सचिव नागेंद्र जायसवाल ने आभार प्रदर्शन किया, कार्यक्रम का संचालन डा लोकेश जोशी ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *