समान नागरिक संहिता पर श्वेत पत्र जारी करें सरकार

  
Last Updated:  July 19, 2023 " 07:13 pm"

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान द्वारा डिजिटल मीडिया में योगदान के लिए सरमन नगेले सम्मानित ।

भोपाल : भारत विविधताओं से भरा देश है। यहां की मान्य परंपराएं, प्रथाएं,सामाजिक रीति -रिवाज और संस्कृति को देखते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड के संबंध में सरकार को अभी तक की प्रक्रिया पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

यूनिफॉर्म सिविल कोड के संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार और एमपी पोस्ट के फाउंडर एडिटर सरमन नगेले ने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान – आईआईपीए के तत्वावधान में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आयोजित विचार-विमर्श में यह बात कही। आईआईपीए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन पूर्व चीफ सेक्रेटरी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के. सेठी ने विषय प्रवर्तन किया।

नगेले ने अपनी बात रखते हुए आर्टिकल 25 और 26 के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके लिए संविधान में संशोधन की जरूरत पड़ेगी।
पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और आईआईपीए के सचिव डी. पी. तिवारी, मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी अरुण गुर्टू सहित अनेक अधिकारियों ने परिचर्चा में समान नागरिक संहिता पर अपने अपने विचार रखे।

डिजिटल पत्रकारिता के लिए सरमन नगेले सम्मानित।

एमपी पोस्ट को डिजिटल मीडिया में सकारात्मक पत्रकारिता के 20 वर्ष पूर्ण होने पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन पूर्व चीफ सेक्रेटरी एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के. सेठी,पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और आईआईपीए के सचिव डी. पी. तिवारी, मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी अरुण गुर्टू द्वारा सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार और एमपी पोस्ट के फाउंडर एडिटर सरमन नगेले ने सम्मान ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोती सिंह, पी.पी,माथुर,विवेक गुप्ता,के.सी. श्रीवास्तव,जी,पी दुबे समेत अनेक सदस्य मौजूद थे।

रचनात्मक नवाचार के लिए किया सम्मानित।

विश्व के 137 देशों में सेवारत अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा हाल ही में MPPOST को रचनात्मक,नवाचार,नो-निगेटिव,नो-फेक न्यूज, डिजिटल मीडिया में विशेष योगदान और 20 साल पूरे होने पर सम्मानित किया गया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस की निदेशिका बी के डॉ रीना दीदी ने MPPOST को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं आई टी प्रभाग (आर ई आर एफ ) द्वारा डिजिटल इंडिया से डिवाइन इंडिया,आईटी संगोष्ठी में विशेष रूप से सम्मानित किया।

एमपी पोस्ट के चीफ फाउंडर एडिटर सरमन नगेले ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोती सिंह, पीपी माथुर, विवेक गुप्ता, केसी श्रीवास्तव, जीपी दुबे सहित अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *