इंदौर : सामाजिक संस्था सर्वधर्म संघ के पदाधिकारियों ने राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी का जन्मदिन मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दी। सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग़ ने अपने साथियों के साथ अमृता सोलंकी को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और उनके स्वस्थ्य, कामयाब और दीर्घ जीवन की कामना की। इस मौके पर टीआई श्रीमती सोलंकी के हाथों केक भी कटवाया गया। थाना प्रभारी अमृता सोलंकी को जन्मदिन पर बधाई देने बड़ी संख्या में रहवासी, और समाजसेवी भी पहुंचे। बधाई देने वालों में रियाज़ खान, गोलू भाई, मुकेश बजाज,रहबर शेख, आशीष राय सहित अन्य शामिल थे।
Facebook Comments