इंदौर : सानंद न्यास के उपक्रम फूलोरा के तहत सानंद दिवाली प्रभात में ख्यात गायक जयतीर्थ मेवुंडी एवं भाग्यश्री देशपांडे अपना गायन कार्यक्रम आगामी दिनांक 4 नवंबर 2021 गुरुवार को प्रस्तुत करेंगे। विवि के खंडवा रोड स्थित ऑडिटोरियम में सुबह 7:30 बजे यह कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ संस्कृति, पर्यटन व धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगी। विशेष अतिथि उदय परांजपे, निदेशक मराठी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल, एवं शशि व्यास पंचम निषाद मुंबई होंगे। कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिए खुला है।
सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबले एवं मानद सचिव जयंत भिसे ने बताया कि गायन कार्यक्रम के माध्यम से दिवाली को आनंदमय और रसपूर्ण बनाने की परंपरा सानंद ने 21 वर्ष पूर्व सानंद दिवाली प्रभात के जरिए की थी। दिवाली प्रभात में अब तक ख्यातनाम गायक अजीत कड़कड़े, पंडित श्रीधर फड़के, पंडित प्रभाकर कारेकर, पंडित शौनक अभिषेकी, सौ. कल्पना झोकरकर,ओंकार दादरकर, राहुल देशपांडे,आनंद भाटे, जयतीर्थ मेवुंडी, मंजूषा पाटिल कुलकर्णी, पदमजा फेनानी जोगलेकर, आरती टिकेकर, पंडित दीनानाथ मंगेशकर, विद्या वाचस्पति गुरुदेव डॉ शंकर अभ्यंकर, शर्वरी जमिनीस, आदित्य ओक एवं सत्यजीत प्रभु अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।
इस कड़ी में इस वर्ष भाग्यश्री देशपांडे एवं ख्यात गायक जयतीर्थ मेवुंडी का गायन कार्यक्रम होगा।
आकर्षक वेशभूषा स्पर्धा होगी।
दिवाली प्रभात के तहत प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी आकर्षक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम प्रारंभ होने तक आने वाले सभी रसिक श्रोता सम्मिलित हो सकेंगे। श्रोताओं से अनुरोध है कि समय पूर्व पधार कर प्रतियोगिता में सहभागी होने का सुअवसर प्राप्त करें | प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा चुने गए 10 पुरुष और 10 महिलाओं में से लॉटरी द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु चयन किया जाएगा। सभी पुरस्कार शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक सुपर मार्केट लोटस के सौजन्य से दिए जाएंगे ।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।