इंदौर : सायकल के मतवाले ग्रुप द्वारा रविवार को कोविड-19 से बचाव का संदेश देने के उद्देश्य से सायकल रैली का आयोजन किया गया। ग्रुप के विनोद अग्रवाल ने बताया कि रैली गांधी प्रतिमा, रीगल तिराहा से प्रारंभ होकर राजानी भवन, यशवंत निवास रोड, रेसकोर्स रोड, ए.बी. रोड से सी-21, मल्हार मेगा माॅल से वापस 56 दुकान होते हुए पलासिया चौराहा पहुंची। यहां सभी सदस्यों ने आम नागरिकों को मास्क का वितरण करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले। रैली में सतीश गुप्ता, सतीश पटेल, विजय कानूनगो, भूपेंद्र गज्जर और विनोद अग्रवाल भी शामिल थे।
Facebook Comments