इंदौर : इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के साथ अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन किया जा रहा है। इसी के तहत सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की मदद की जा रही है। इन्दौर पुलिस की उक्त सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत सेवा को हाल ही में फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग 2020 अवार्ड भी मिला है। इसी ख्याति से प्रभावित होकर तीन दिन पूर्व लंदन में रहने वाले 78 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे को फोन लगाकर बताया कि, इन्दौर के भंवरकुआं क्षेत्र में उनका एक 80 वर्षीय बुजुर्ग मित्र रहता है। वह बहुत परेशान है।उन्हें उनका बेटा, बहूं व बच्चें परेशान करते हैं। समय पर खाना-पानी व दवाइयाँ नहीं देते हैं। वे उनके मकान को हथियाना चाहते हैं।
उक्त शिकायत पर सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की ओर से हेड कॉन्स्टेबल सुनीता शर्मा व अन्य सदस्य इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में रहने वाले उक्त 80 वर्षीय बुजुर्ग के घर पहुंचे व उनकी परेशानी सुनी। परिजनों को उनका ध्यान रखने व परेशान नहीं करने की समझाइश दी गयी। परिजनों को बताया गया कि वरिष्ठ नागरिक अधिनियम-2007 के अंतर्गत घर के बुजुर्ग व्यक्तियों का ध्यान रखना उनके बच्चों का उत्तरदायित्व है, जिसका पालन नहीं करने पर उनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।
सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत ने सुनी बुजुर्ग की परेशानी, बेटे बहु को दी बुजुर्ग का ध्यान रखने की हिदायत
Last Updated: April 5, 2021 " 09:11 pm"
Facebook Comments