भोपाल : सीहोर कोतवाली पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारकर बड़े रैकेट का खुलासा किया है।
मुखबिर की सूचना पर सीहोर बस स्टैंड के पास बने एक घर पर रविवार की रात दबिश देकर 10 लोगों को बन्दी बनाया गया। इनमें 5 महिलाएं और 5 पुरुष ग्राहक शामिल हैं। इनमें इंदौर व उज्जैन की युवतियां भी शामिल बताई गई हैं। एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने मौके पर देह व्यापार से जुड़े पांच महिला व पांच पुरुष आरोपियों सहित 10 मोबाइल, नकदी 28 हजार 710 रुपए व दो कार जब्त की। आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली सीहोर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments