नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति हो गई है। शुक्रवार को दो नए जज जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दोनों नए न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इन दो जजों की नियुक्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 32 हो गई है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जजों के दो पद खाली हैं। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को ट्विटर पर न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति एस वेंकटनारायण भट्टी की नियुक्तियों की घोषणा की थी। उज्ज्वल भुइयां और एस वेंकटनारायण भट्टी की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम की 5 जुलाई को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था।
Facebook Comments