सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटलजी का जन्मदिन

  
Last Updated:  December 26, 2024 " 01:25 am"

इंदौर : जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को भाजपा द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन पर आधारित प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया।

इस अवसर पर रणदिवे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। अटल जी एक आदर्श नेता थे। एक नेता कैसा होना चाहिए, उसका चरित्र और कार्य कैसा होना चाहिए अगर हम देखे तो अटल जी से बड़ा इसका और दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता। चाहे विश्व पटल पर देश का प्रतिनिधित्व संयुक्त राष्ट्र महासभा में करना हो या अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद भी परमाणु परीक्षण करना हो या नदी जोड़ो अभियान के साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हो ऐसे अनेक कार्य उन्होंने किए वे हम जैसे सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के आदर्श हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 1700 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर स्व. अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश राठौर सह संयोजक श्रीमती माधुरी जायसवाल, नगर उपाध्यक्ष, मुकेश मंगल पार्षद पंखुड़ी डोसी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *