इंदौर : सराफा व्यापारी की शिकायत पर सराफा पुलिस ने सूदखोर पिता-पुत्र खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी, 9 साल में 15 लाख के बदले 42 लाख रुपए लेने के बाद भी डेढ़ किलो सोना वा 20 किलो चांदी फरियादी को नहीं दे रहे थे।
ये है मामला।
फरियादी स्वप्निल बाजपेयी की सराफा में सोने-चांदी की दुकान है। सूदखोर वल्लभ नीमा और अमरीश नीमा की भी सराफा में सोने-चांदी की दुकान है। दोनों पिता-पुत्र पिछले 9 साल से स्वप्निल से ब्याज वसूल रहे थे।
फरियादी स्वप्निल ने सूदखोर वल्लभ नीमा व अमरीश नीमा से 9 साल पहले 15 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे, जिसके एवज में स्वप्निल ने डेढ़ किलो सोना व 20 किलो चांदी गिरवी रखी थी। सुखोर नीमा पिता-पुत्र 15 लाख के बदले फरियादी स्वप्निल से 42 लाख रुपए ले चुके हैं, फिर भी डेढ़ किलो सोना व 20 किलो चांदी नहीं लौटा रहे थे। सूदखोरों से परेशान स्वप्निल ने पुलिस की मदद ली और सूदखोर पिता-पुत्र वल्लभ नीमा व अमरीश नीमा पर सूदखोरी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सूदखोर पिता-पुत्र की तलाश शुरू कर दी है।