सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं से संवाद साधेंगे सीएम शिवराज

  
Last Updated:  June 20, 2020 " 04:30 pm"

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संभवतः 22 जून को शाम 4 बजे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि भोपाल से होने वाले इस संवाद कार्यक्रम का कंपनी क्षेत्र के प्रत्येक बिजली जोन, वितरण केंद्र के साथ ही पंचायत मुख्यालय, बड़े गांव में इस कार्यक्रम का एलईडी, टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को मुख्यालय से निर्देशित किया गया है, सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए है।

सभी जिलों में होगा संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण।

इस बारे में शनिवार शाम प्रबंध निदेशक कार्यालय में मीटिंग भी बुलाई गई। इंदौर शहर में 30 स्थानों पर, इंदौर ग्रामीण में 350 स्थानों पर, धार में 500, खंडवा में 400, उज्जैन में 500, देवास में 500, रतलाम 400, खरगोन 500, बुरहानपुर 300, बड़वानी 300, झाबुआ 300, मंदसौर 350, नीमच 300 , शाजापुर 300, आगर जिले में 200 स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। यह कार्यक्रम एनआईसी, व फेसबुक पर देखा जा सकेगा। मालवा व निमाड़ में कुल 5230 स्थानों पर कार्यक्रम देखने के प्रबंध के जा रहे हैं।

शहर में 30 स्थानों पर होगा संवाद का सीधा प्रसारण।

मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर व शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में चुनिंदा उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीधा संवाद करेंगे, इनमें सांवेर क्षेत्र के उपभोक्ता भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा स्नेहलतागंज, चौहान नगर, रायल गार्डन, साउथ तुकोगंज, होटल श्री, तिलक नगर कम्यूनिटी हॉल, एयरपोर्ट रोड जोन, राजमोहल्ला जोन, संगम नगर जोन कार्यालय पर मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। इसी तरह सुखलिया जोन, अरण्य नगर, इलेक्ट्रानिक काम्प्लेक्स, महालक्ष्मी नगर, मांगलिया पंचायत भवन, मालवा मिल, सांवेर रोड, विजय नगर, चौधरी गार्डन मूसाखेड़ी, कंदकोट धर्मशाला वीर सावरकर नगर, खटिक धर्मशाला नवलखा, गौड़ धर्मशाला चंद्रभागा, गंगा गार्डन लिंबोदी, अन्नपूर्णा, गुमास्ता नगर , हवाबंगला, राजेंद्र नगर और राऊ जोन कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *