अभियान के अंतर्गत नगर के सभी 28 मंडलों में होगा प्रशिक्षण वर्ग।
इंदौर : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी अभी से जुट गई है। पार्टी अपनी सोशल मीडिया एवं आईटी टीम को और सशक्त बनाने के लिए प्रदेश भर में 1070 मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रही हैं। इसे सुधोष मंडल प्रशिक्षण अभियान नाम दिया गया है।
प्रत्येक बूथ पर होंगे दो सोशल मीडिया वॉरियर्स।
प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर दो सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करना है। इसी कड़ी में प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा इंदौर महानगर द्वारा 30 दिसंबर से बूथों पर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। प्रथम प्रशिक्षण वर्ग विधानसभा 4 के लक्ष्मण सिंह गौड़ मंडल के दस्तूर गार्डन मैं शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा इंदौर में 1602 बूथ हैं।
प्रशिक्षण में आने वाले प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन ऑनलाइन बारकोड के माध्यम से किया जाएगा। उनकी उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। प्रशिक्षण वर्ग में 3 सत्र होंगे। प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र होगा जिसका विषय पार्टी की विचारधारा एवं रीति नीति होगा। द्वितीय सत्र सोशल मीडिया व आईटी के प्रशिक्षण को लेकर होगा तृतीय सत्र समारोप सत्र होगा।