इंदौर. स्व. नंदकुमार कस्तूरी की स्मृति में मीडियाकर्मियों के प्रतिभाशाली और मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह ‘‘लक्ष्य‘‘ रविवार, 23 जून 2019 को सायं 05 बजे श्री गुजराती स्कूल ऑडिटोरियम, विजय नगर में आयोजित किया गया है. स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के बैनर तले होने वाले इस समारोह में कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक के 121 मेधावी बच्चों को कॉपियां, प्रमाण-पत्र, मेडल, उपहार और नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा.।
स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में बीजेपी शहर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, तेजेंदर सिंह घूम्मन, एमडी, डिजियाना मीडिया समूह, संजय लुणावत, सीएमडी, सांध्य दैनिक ‘6 पीएम’, प्रो. डॉ. राजेंद्र जैन, डीन, ओरिएंटल यूनिवर्सिटी और विकास दवे, प्रबंध संपादक, मासिक पत्रिका ‘देवपुत्र’ अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे।
स्टेट प्रेस क्लब करेगा मीडियाकर्मियों के 121 बच्चों का सम्मान
Last Updated: June 22, 2019 " 10:13 am"
Facebook Comments