इंदौर : अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मे आए हैं।
आरोपी स्टेशनरी का चालान बिल्टी बनाकर अवैध शराब की तस्करी करते थे। आरोपी दिल्ली से अवैध शराब लाकर इंदौर मेबेचते थे। आरोपियों से 05 मोबाइल, अंग्रेजी शराब वाइट एंड ब्लू, आफ्टर डार्क, बोटामस अप कुल 05 पेटी, कुल बोतल 49 अंग्रेजी तथा चालान बिल। (कुल कीमत 40000 रुपये) जब्त की गई।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केपीटल इण्डिया लाजिस्टिक ट्रान्सपोर्ट साँवेर रोड पर स्टेशनरी के बिल्टी चालान बनाकर अवैध शराब की तस्करी हो रही है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची जहाँ जितेन्द्र पिता मांगीलाल भोज उम्र 39 साल नि.127 गली न.08 मयूर मूसाखेडी आजाद नगर इंदौर, चंदन पिता लालचंद कौचल उम्र 34 साल नि.183 भावना नगर खण्डवा नाका इंदौर, गोविन्द पिता भावरसिंह गुर्जर उम्र 38 साल नि.84 लालबाहदूर शास्त्री नगर अन्नपुर्णा इंदौर को पकड़ा गया। । उनके पास मिले प्लास्टिक के पैकेट का पर नम्बर 6275-5 के बारे मे पुछने पर बताया की यह स्टेशनरी है, यह दिल्ली से आया है। जब पैकेट को खुलवाया गया तो उसमे 05 पेटी अंग्रेजी शराब निकली। उसकी बिल्टी के बारे मे पूछने पर उसने एक चालान लाकर बताया तो उसमे स्टेशनरी का बिल आना पाया गया। इस प्रकार स्टेशनरी का चालान बिल्टी बनाकर अवैध शराब का परिवहन होना पाया गया। शराब के लायसेंस व परमीट के बारे पुछने पर नही होना बताया गया जिस पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना अपराध शाखा के अप.क्र.21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं 420, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे प्रकरण में व अन्य साथियों आदि संबंध में पूछताछ की जा रही है।
स्टेशनरी का चालान बिल्टी बनवाकर शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: August 2, 2021 " 05:16 pm"
Facebook Comments