हनुमानजी के फोटो वाला केक काटकर विवादों में घिरे कमलनाथ

  
Last Updated:  November 17, 2022 " 04:15 pm"

मुख्यमंत्री चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम ने बताया हिंदू धर्म का अपमान।

भोपाल: अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर की आकृति वाला हनुमानजी का फोटो लगा केक काटकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ विवादों में घिर गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य बीजेपी नेताओं ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है।

बगुला भगत हैं कमलनाथ।

सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए ट्वीट के माध्यम से कहा कि
“कमलनाथ बगुला भगत हैं, इनका हनुमान जी की भक्ति से कोई लेना देना नहीं है। केक पर हनुमान जी का चित्र बनाकर उसे कटना, यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है। इसे समाज स्वीकार नहीं करेगा।”

कमलनाथ का कृत्य आतताइयों की याद दिलाता है।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट कर कहा कि “सनातनी होने का दावा करने वाले चुनावी हिंदू कमलनाथ जी ने भगवान हनुमान जी की फोटो लगे मंदिर की प्रतिकृति वाले बर्थडे केक को काटकर हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात किया है। कमलनाथ जी का यह कृत्य मंदिरों को ध्वस्त करने वाले मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी की याद दिलाता है।”

बता दें कि कमलनाथ ने मंदिर की आकृति वाला हनुमानजी की फोटो लगा केक छिंदवाड़ा के शिकारपुर में काटा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा में आ गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *