सर्वधर्म संघ ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों में बांटी ईद मिलादुन्नबी की खुशियां

  
Last Updated:  October 19, 2021 " 03:03 pm"

इंदौर : माँ अहिल्या की प्रतिमा के सामने बरसों से गरीबों के बीच ईद ए मिलाद की खुशियां मनाते चले आ रहे सर्वधर्म संघ ने इस साल भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए गरीबो, बेसहाराओं यतीमो और जरूरतमंदों के साथ पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो आलेह वसल्लम की पैदाइश की खुशियां मनाई। सरकार का फरमान था खुशियाँ गरीबों और मजलूमों के बीच मनाई जाना चाहिए। इसी बात को आत्मसात करते हुए मंजूर बेग़ विगत 22 सालों से राखी , होली, रंगपंचमी, दिवाली, सक्रांति और ईद का त्योहार गरीबों और जरूरतमंदों के बीच मनाते आ रहे है । सर्वधर्म संघ के बैनर तले सभी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम मनाए जाते हैं। इस साल नबी ए करीम मोहम्मद स.अ.व. के जन्मदिन के मौके पर शहर काजी डॉ इशरत अली, सूफी संत इदरीस बाबा,शफीक बाबा, महामंडलेश्वर श्री अरुणानंद महाराज, श्री वर्धानन्द महाराज शकी उपस्थिति में गरीबों, बेसहारों, यतीमो को साड़ियां ,कंबल, बर्तन और बरकती सिक्के बांटे गए ।
मंजूर बेग़ ने इस खास मौके पर बताया कि हजरत ने फरमाया है लोगो को फायदा पहुँचाते रहो, बड़े आदमी बन जाओगे । मेरा मानना है कि इस देश की पावन भूमि अमन चैन और भाई चारे के साथ रहने का संदेश देती है । माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर शांति और सद्भाव का टापू है। यहां सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्यौहार मिलजुल कर मनाते आ रहे हैं, यही गंगा- जमनी तहज़ीब का सबसे बड़ा उदाहरण है। गरीब, बेसहारा, यतीम व जरूरतमंदों की सेवा हमेशा करते रहना चाहिए। यही मानव जीवन की सार्थकता है ।
इस मौके पर रियाज़ खान, मुकेश बजाज, हाकिम मौलाना,पत्रकार प्रितेश जैन ,अनवर हुसैन,सतीश शर्मा,गोलू शेख़, इरशाद खान, ज़फर खान, याकूब खान, यूनुस खान ,डॉ अकबर काजी, जाकिर खान, फैज़ान बेग़ ,समीर बेग़ , फइम पहलवान अदनान क़ुरैशी ,फ़ारुख पठान 92 ग्रुप, मोहसिन देहलवी, सहित सभी धर्मों के लोग शामिल रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *