हरदा : पटाखा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में जान – माल की क्षति के लिए प्रथम दृष्टया जिले के कलेक्टर व एसपी को जिम्मेदार मानते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने दोनों को पद से हटा दिया है। इस बीच पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए फैक्ट्री के आरोपी मालिकों में से एक को अदालत ने पुलिस रिमांड और शेष दो को जेल भेज दिया है।
घटनास्थल का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई।
बुधवार को हरदा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ जिला अस्पताल जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और मृतकों परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
कलेक्टर – एसपी को हटाया।
मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी लेने के बाद जान – माल को हुए नुकसान के लिए प्रथम दृष्टया जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संजीव कुमार कंचन को जिम्मेदार मानते हुए दोनों को पद से हटा दिया। कलेक्टर ऋषि गर्ग को उपसचिव के पद पर भोपाल भेज दिया गया है, वहीं एसपी संजीव कुमार को भी पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई है जो घटना के सभी पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।
बता दें कि मंगलवार को हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री सोमेश फायर वर्क्स में भीषण अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई और 2 सौ से अधिक घायल हो गए। घायलों का हरदा के अलावा भोपाल और इंदौर के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। राहत और बचाव दल ने पूरा मलबा साफ कर दिया है। और किसी के लापता होने की बात सामने नहीं आई है।