केक काटा गया, जोरदार आतिशबाजी की गई।
इंदौर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर का 75 वा स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान केक काटा गया, जोरदार आतिशबाजी की गई और एक – दूसरे को बधाई दी गई।
एमजीएम एलुमनी एसो. के अध्यक्ष डॉ. शेखर राव और सचिव डॉ. संजय लोंढे ने बताया कि यूं तो अंग्रेजों के जमाने में किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल की स्थापना 1878 में हुई थी। लेकिन आजादी के बाद 6 जून 1948 को एमजीएम मेडिकल कॉलेज की आधारशिला तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजकुमारी अमृत कौर ने रखी थी।1955 में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की विधिवत शुरुआत हो गई।इसी वर्ष मेडिकल कॉलेज के अधीन एमवायएच का संचालन भी प्रारंभ हो गया।अभीतक इस मेडिकल कॉलेज से करीब 06 हजार विद्यार्थी पासआउट होकर निकल चुके हैं और वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों के बतौर देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. राव और डॉ. लौंदे ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 75 वे वर्ष में विभिन्न कार्यक्रम समय – समय पर आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में 75 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 1958 की बेच से लेकर आज दिनांक तक पासआउट हुए नए – पुराने छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान कॉलेज के नए – पुराने छात्र एक – दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिले और कॉलेज के 75 वे वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के आतिथ्य में केक काटा गया और जोरदार आतिशबाजी की गई। कॉलेज भवन और परिसर में भी इस मौके पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी।
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख डॉक्टर्स में एमवायएच के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतीश शुक्ला, डॉ.सुमित शुक्ला, डॉ.नैयर और अन्य शामिल थे।