इंदौर : देवाधिदेव महादेव की आराधना का पर्व ‘महाशिवरात्रि’ देश, प्रदेश के साथ शहर में भी आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शिवालयों को मनोहारी ढंग से सजाया गया था। भोलेनाथ के अभिषेक, आरती और पूजन का सिलसिला सुबह से ही प्रारम्भ हो गया था। देर रात तक मन्दिरों में शिवशंकर के दर्शन- पूजन के लिए श्रद्घालुओं की कतारें लगी रहीं। शहर के राजवाड़ा स्थित भूतेश्वर, गांधी हॉल स्थित गोपेश्वर महादेव, गेंदेश्वर महादेव- परदेशीपुरा, कांटाफोड़ मन्दिर- नवलखा, पार्वती- तुकेश्वर महादेव मंदिर केशरबाग रोड सहित तमाम शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन और भक्ति के लिए पहुंचे। इस मौके पर जगह- जगह फरियाली खिचडी का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया। अकेले खजराना मन्दिर में ही 21 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी प्रसाद के बतौर वितरित की गई।
इंदौर प्रेस क्लब परिसर में भी मनाई गई महाशिवरात्रि।
पत्रकारों की प्रतिनिधि संस्था इंदौर प्रेस क्लब के परिसर स्थित ‘शिवधाम’ में भी महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महासचिव नवनीत शुक्ला, कार्यकारिणी के सदस्य, पत्रकार साथी, कार्यक्रम के संयोजक रूपेश व्यास और आम लोगों ने भी भोलेनाथ के पूजन और महाआरती में भाग लिया। इस मौके पर आलोक वाजपेयी और उनके सहयोगियों ने सुमधुर भजन पेश किए। बाद में प्रसाद का वितरण किया गया।