कार व शराब जब्त कर चालक को किया गया गिरफ्तार।
अन्य स्थानों पर कार्रवाई के दौरान भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 22 आरोपी पकड़े गए।
इन्दौर : आबकारी विभाग ने इंदौर – अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर माचल पेट्रोल पम्प के पास एक बिना नंबर की नई हुण्डई क़ेटा कार से 20 पेटी अवैध मदिरा बरामद हुई। कार सहित मदिरा जब्त कर चालक को गिरफ्त में लिया गया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर की गई कार्रवाई में भी बड़ी तादाद में अवैध देशी – विदेशी और हाथ भट्टी की मदिरा जब्त कर करीब 22 लोगों को बंदी बनाया गया।
मुखबिर की सूचना के आधार पर सफेद रंग की क़ेटा से अवैध रूप से देशी मदिरा की 20 पेटी (180 बल्क लीटर) परिवहन करते हुए चालक मोहन सिंह पिता तंवर सिंह जाति राजपूत निवासी पीथमपुर जिला धार को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से बिना पास परमिट के 50 बल्क लीटर से अधिक शराब पाई जाने पर मदिरा और कार को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । जब्त सामग्री की कीमत लगभग 8 लाख 65 हजार रुपए बताई गई है। ये कार्रवाई अमर सिंह बघेल उप निरीक्षक वृत देपालपुर द्वारा की गयी जिसमें मुख्य आरक्षक रमेश पुरोहित, आरक्षक सतेज कोपरगांवकर, सुरेश चौघड, बबलू एवं रवींद्र बघेल का सराहनीय योगदान रहा।
इसके अतिरिक्त जिले के अन्य वृत्तों में 46 स्थानों पर हुई कार्रवाई में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत कुल 44 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इसमे 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा 38 बल्क लीटर देशी मदिरा, 32 बल्क लीटर विदेशी मदिरा , 490 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा 1100 लीटर महुआ लहान तथा 01 दोपहिया वाहन जप्त किया गया।