10 जून तक वैध हो जाएगी तुलसी नगर कॉलोनी

  
Last Updated:  May 23, 2023 " 06:13 pm"

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिलाया भरोसा।

कहा तुलसी नगर शहर की 101वीं वैध कॉलोनी होगी।

इंदौर : नगर निगम द्वारा तुलसी नगर को प्रथम 100 वैध होने कॉलोनियों की सूची में शामिल नहीं किए जाने से आक्रोशित रहवासियों के 13 सालों के संघर्ष पर अतिशीघ्र विराम लगेगा। तुलसी नगर का नाम वैध होने वाली कॉलोनियों की प्रथम सूची में शामिल नहीं किए जाने से आक्रोशित रहवासियों द्वारा रविवार को तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में आयोजित एक आपात बैठक में नगर निगम द्वारा मंगलवार को रवींद्र नाट्यगृह में वैध होने वाली कॉलोनियों के कार्यक्रम में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी थी।इसके साथ ही रहवासियों ने तुलसी नगर नियमितीकरण नहीं होने तक क्रमिक आंदोलन करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी थी।

इस परिपेक्ष में सोमवार को रहवासियों के आक्रोश एवं चेतावनी का त्वरित संज्ञान लेते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तुलसी नगर के रहवासियों को रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित महापौर सचिवालय में आमंत्रित कर उन्हें आश्वासन दिया कि 100 कॉलोनियों के नियमितीकरण के बाद, तुलसी नगर, 101वीं शहर की वैध होने वाली कॉलोनी होगी। तुलसी नगर का नियमितीकरण वैध होने वाली कॉलोनियों के दूसरी सूची के प्रकाशन से पूर्व अलग से किया जाएगा।

10 जून तक होगा कॉलोनी का नियमितीकरण।

महापौर ने विधायक महेंद्र हार्डिया की उपस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले 3 दिन में तुलसी नगर कॉलोनी के लेआउट का प्रकाशन किया जाए। 15 दिन में दावे आपत्तियां बुलवाकर 10 जून तक कॉलोनी का नियमितीकरण किया जाए।

महापौर ने कहा कि तुलसी नगर शहर की ऐसी कालोनी है जिसने एक अभियान को ले कर अपने आपको वैध कराने के संघर्ष किया है। इस भावना को हम समझते हैं पर तकनीकि रूप से नजूल की एनओसी देर से आने की वजह से और लेआउट को लेकर कुछ दिनों का विलंब हुआ है जिसके चलते तुलसी नगर का नाम पहली सूची में नहीं आया है। महापौर भार्गव ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी तीन दिन में लेआउट का प्रकाशन कर दावे आपत्ति आमंत्रित की जाए इसके बाद तय सीमा में दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाए और अलग से एक कार्यक्रम कर तुलसी नगर को पात्रता प्रमाण पत्र देने का कार्य किया जाए।

इस अवसर पर इंदौर क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया, नगर निगम के कॉलोनी सेल के प्रभारी राजेश उदावत, नगर निगम के उपायुक्त मनोज पाठक, वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद संगीता महेश जोशी, तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तोमर, कीर्ति राणा, संजय यादव, शिव बहादुर सिंह, शंभू नाथ सिंह, विवेक शर्मा, राहुल ठक्कर , महीप धींग, राकेश जायसवाल, रेणु कोतवाल, अमोल पाटील सहित कई गणमान्य वरिष्ठ रहवासी उपस्थित थे।

रहवासी महासंघ ने किया महापौर की घोषणा का स्वागत।

वार्ड क्रमांक 36 – 37 रहवासी महासंघ के संयोजक के के झा, सचिव संदीप जोशी, महासंघ के उपाध्यक्ष रमेश पाटिल, रुपेश शर्मा, दीपेश गुप्ता, रूपेश मालवीय, निर्भय सिंह यदुवंशी, साईकृपा रहवासी संघ के अध्यक्ष सुशील दुबे, पुष्प विहार एक्सटेंशन रहवासी संघ के हितेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि तुलसी नगर के नियमितीकरण को लेकर महापौर की घोषणा से से ना सिर्फ तुलसी नगर बल्कि क्षेत्र के अन्य कॉलोनियों के रहवासियों, रहवासी संघों के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है और उन्हें उम्मीद है कि महापौर अपने छवि के अनुरूप तय किये गए तिथि के अंदर तुलसी नगर के रहवासियों को कॉलोनी के नियमितीकरण का प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *