100 नए ईवी कचरा वाहन और 06 सोलर पानी के टैंकरों का लोकार्पण
Last Updated: May 3, 2025 " 01:45 am"
स्वच्छता अभियान को मिली नई ऊर्जा।
इंदौर : नगर निगम इंदौर के स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी व पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से एक अहम कदम उठाया गया। बुधवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक महेंद्र हर्डिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की उपस्थिति में राजवाड़ा परिसर से 100 इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन और 6 सोलर चलित पानी के टैंकर शहरवासियों को समर्पित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत लोकमाता देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छता कर्मी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा “इंदौर देश का पहला शहर बन गया है, जहाँ क्लीन, ग्रीन, डिजिटल व सोलर चलित कचरा वाहन चलाए जा रहे हैं। यह इंदौर की स्वच्छता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विचार रखते हुए कहा “नगर निगम ने डीजल से चलने वाले पुराने वाहनों को हटाकर पर्यावरण-संवेदनशील कदम उठाया है। इससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि नागरिकों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा। जल्द ही राजवाड़ा में अगली कैबिनेट मीटिंग आयोजित कर, इंदौर को राज्य स्तर पर एक नई पहचान दी जाएगी।”